OFB Apprentice Exam Syllabus in Hindi 2023

OFB Apprentice Exam Syllabus: Ordnance Factroy Board एग्जाम की तैयारी आप कर रहे है तो इसके एग्जाम को क्रैक करने के लिए आपको इसके एग्जाम पैटर्न और सिलेबस के बारे में अच्छी जानकारी होनी चाहिए। OFB में ITI और Non ITI दोनों के लिए Recruitment आई है इसलिए हमने दोनों के लिए Exam Pattern और Syllabus के बारे में पूरी जानकारी दी है।

OFB के एग्जाम की डेट आप इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर देख सकते है इसमें दो तरह के पोस्ट की Vacancy आई है Graduate and Technician Apprentice. इस Vacancy की कुल संख्या 53 है और इसमें Age limit 15 to 24 years है। उम्मीद है की आप इस फॉर्म को भर चुके होंगे अब आपको इसके एग्जाम की तैयारी करनी है।

तो चलिए अब बिना समय गवाए OFB Apprentice Exam Syllabus के बारे में पूरी जानकारी लेते है।

OFB Apprentice Exam Syllabus 2023 in Hindi

OFB Apprentice Exam Syllabus

OFB के एग्जाम में आपसे Mathematics, English, Reasoning, Numerical Ability, General Awareness, और Professional Knowledge से question पूछे जाते है। हम सभी subject के बारे में बारी-बारी से उनके सिलेबस के बारे में पूरी जानकारी लेंगे।

OFB Apprentice Exam Syllabus (Mathematics)

  • पूर्ण संख्याओं की गणना, मौलिक अंकगणितीय संचालन, दशमलव और भिन्न, संख्याओं के बीच संबंध, अनुपात और समानुपात, साधारण ब्याज, लाभ हानि, छूट, औसत, कार्य समय, साझेदारी, टेबल्स और रेखांकन, समय और दूरी, क्षेत्रमिति, टेबल और ग्राफ का उपयोग, प्रतिशत

OFB Apprentice Exam Syllabus (English)

  • Comprehension, Transformation of Sentences, Clone test, Vocabulary, Comprehension, Fill in the blanks, Error Detection, One Word Substitution

OFB Apprentice Exam Syllabus (Numerical Ability)

  • ब्याज, प्रतिशत, उम्र की समस्या, समय और दूरी, कार्य समय, आंकड़ा निर्वचन, नावें और धाराएँ, औसत, सरलीकरण, पाइप और सिस्टर्न, लाभ हानि

OFB Apprentice Exam Syllabus (Reasoning)

  • कोडिंग और डिकोडिंग, डेटा पर्याप्तता, समानता, पात्रता परीक्षा, वर्गीकरण, घड़ियां और कैलेंडर, तार्किक वेन आरेख, श्रृंखला समापन, थीम का पता लगाना, वर्णमाला परीक्षण, तर्क, अंशों से निष्कर्ष निकालना, कथन- तर्क, शब्दों का तार्किक क्रम, अंकगणितीय तर्क, कथन- निष्कर्ष, लापता वर्ण सम्मिलित करना, अक्षरांकीय अनुक्रम पहेली, संख्या, रैंकिंग और समय क्रम, स्थिति प्रतिक्रिया परीक्षण, गणितीय संचालन, पहेली परीक्षण

OFB Apprentice Exam Syllabus (General Awareness)

  • इतिहास, खेल, भूगोल, संस्कृति, सामान्य राजनीति, आर्थिक दृश्य, वैज्ञानिक अनुसंधान, भारतीय संविधान, वर्तमान घटनाएँ- अंतर्राष्ट्रीय और राष्ट्रीय

OFB Apprentice Exam Syllabus (Professional Knowledge)

  • बिजली मिस्त्री, मकान बनाने वाला, फिटर, मैकेनिक मोटर वाहन, इंजीनियर, वेल्डर, चित्रकार, नक़्शानवीस, टर्नर, इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक, कंप्यूटर (सीओपीए)

OFB के Exam के सिलेबस के बारे में मैंने आपको डिटेल में बताया है अब मैं इसके Exam पैटर्न के बारे में बात करूँगा। क्यूंकि इसके एग्जाम पैटर्न के बारे में जानना बहुत जरूरी है ताकि आप अपने कमजोर सब्जेक्ट पर जय्दा ध्यान दे सके और अपने तैयारी को हाई लेवल तक ले जा सकें।

OFB Trade Apprentice Exam Pattern ITI Candidates 2023

PartsSubjectQuestionsMarks
Part AEnglish
General Knowledge
Mathematics
Aptitude/ Reasoning
60
Part BTechnical Trade90Total= 150

इसमें आपका Exam MCQ Pattern में होगा और इसमें कोई भी Negative Marking नहीं रहेगा। इस एग्जाम की समय अवधि 3 घंटे की होगी।

OFB Trade Apprentice Exam Pattern Non-ITI Candidates 2023

SubjectQuestionMarksExam Duration
Mathematics
English
General Knowledge
Aptitude/ReasoningTotal= 150Total=150Total Time= 3 hr

इनका भी एग्जाम MCQ Pattern में रहेगा और इस एग्जाम की भी समय अवधि 3 घंटे की है।

OFB Exam Previous year Question Papers Download

इस एग्जाम को आप और भी अच्छे तरीके से क्रैक कर सकते है जब आप इस एग्जाम के Previous Years के question को solve करेंगे। मैंने आपके लिए कई सारे question paper का लिंक तैयार किया है जहां से आप Previous Years का question paper डाउनलोड कर सकते है।

ये भी पढ़े: Ordanance Factory Syllabus

मैंने ऊपर एक वेबसाइट का लिंक दिया है जहां पर से आप कई सारे Previous Years का question Paper download कर सकते है। उस लिंक पर जाए और नीचे scroll Down करके नीचे आपको कई सारे डाउनलोड लिंक मिल जाएगा।

Books For OFB Apprentice Exam

Final Word

मैंने OFB के एग्जाम के सिलेबस के बारे में पूरी जानकारी दी लेकिन आप इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर खुद को अच्छी तरह से अपडेट कर लें। मैंने इस लेख में कुछ दूसरे वेबसाइट का लिंक दिया है जहां से Previous Year का Question paper डाउनलोड कर सकते है और मैंने आपको कुछ Book का भी लिंक दिया है उस Book को आप एक बार जरूर पढ़ें।

FAQ

OFB Apprentice Exam में कौन-कौन विषय से प्रश्न पूछे जातें हैं?

OFB Apprentice Exam में Mathematics, English, Numerical Ability, Reasoning, General Awareness, Professional Knowledge जैसे विषय से प्रश्न पूछे जाते है।

क्या OFB Apprentice Exam में Negative Marking है?

नहीं, OFB Apprentice Exam में Negative Marking नहीं है।

OFB Apprentice Exam में ITI और Non ITI Candidate का कितने नंबर एग्जाम होता है?

ITI और Non ITI Candidate दोनों का 150 नंबर का एग्जाम होता है जिसमें ITI Candidate से 90 Question पूछा जाता है और Non ITI Candidate से 150 Question पूछा जाता है।

<

Leave a Comment